मुख्य समाचार

शिरजगांव कसबा में जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा

दो जुआरियों से १ लाख का माल जब्त

अमरावती/दि.१३ – ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम ने आज शिरजगांव कसबा क्षेत्र में गश्ती के दौरान जुआ अड्डे पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र के सोमवारखेडा के संत्रा मंडी के सामने खेले जा रहे जुए अड्डे पर छापा मारा गया. इस दौरान दो जुआरियों को हिरासत में लेकर उनके पास से ५ हजार ७३० रुपए की नकद, दो मोबाइल, ३ मोटरसाइकिल सहित १ लाख १६ हजार ७३० रुपए का माल जब्त किया गया. इस कार्रवाई के बाद दोनों जुआरियों को शिरजगांव कसबा पुलिस के हवाले किया गया.

Back to top button