अमरावतीमुख्य समाचार

दो वीडियो पार्लर पर पुलिस का छापा

ग्रामीण अपराध शाखा व मोर्शी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

अमरावती/दि.१७– जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन. ने ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहे अवैध व्यवसाय, जुआ, शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीण अपराध शाखा की टीम को अर्लट कर दिया है.
बुधवार को ग्रामीण अपराध शाखा व मोर्शी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोर्शी शहर के लकी वीडियो पार्लर व जय भवानी वीडियो पार्लर में की गई. इन दोनों वीडियो पार्लर में इलेक्ट्रॉनिक मशीन पर १ से ८ आंकड़ों पर किस्मत आजमाते हुए जुआ खेले जाने की गुप्त सूचना अपराध शाखा टीम को मिली थीं. पुलिस ने जब दोनों वीडियो पार्लर पर छापामार कार्रवाई की तो वहां पर कुछ जुआरी इलेक्ट्रॉनिक मशीन पर आंकड़ा लगाते हुए पाए गए. जिसके बाद पुलिस ने ज्ञानदीप कॉलोनी निवासी अशोक मुरलीधर हिरूलकर, चांदुरबाजार के पवन हरीद्वारसिंह बैस सहित १४ जुआरियों को हिरासत में लिया. दोनों वीडियो पार्लर से कुल २६ इलेक्ट्रॉनिक मशीन, इनवर्टर बैटरी व नगदी २३ हजार ९९० रुपए सहित ४ लाख ७३ हजार ९९० रुपयों का माल जब्त किया गया. सभी १४ जुआरियों को मोर्शी पुलिस के हवाले किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन., अपर पुलिस अधीक्षक शाम घुगे के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, मोर्शी के थानेदार सोलंके के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक सूरज सुसतकर, भागवतकर, ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस कर्मी दीपक सोनालेकर, चेतन दुबे, स्वपनिल तंवर, संदीप नेवारे, मोर्शी के किरण गावंडे, निखिल विघे, वैभव देशकर ने की.

Related Articles

Back to top button