अमरावतीमुख्य समाचार

आईपीएल सट्टे पर पुलिस ने मारा छापा

१ लाख ७ हजार रुपयों का माल जब्त

अमरावती/दि.११ – अमरावती ग्रामीण के अपराध शाखा की टीम ने शनिवार की देर रात में वरूड़ पुलिस थाना क्षेत्र में खेले जा रहे आईपीएल सट्टे पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने बेलसरे वाडी में रहनेवाले नरेंद्र उर्फ नितीन अढाऊ को हिरासत में लिया गया. गुप्त सूचना के अनुसार शनिवार की देर रात में अमरावती ग्रामीण के अपराध शाखा की टीम ने वरूड़ शहर के पोस्ट ऑफीस के पास यशवंत किराणा स्टोअर के भीतर खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट सट्टे पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में आईपीएल क्रिकेट सट्टा जुआ में उपयोग में लायी गयी ७४ हजार रुपयों की नगद, दो मोबाईल, एक क्लक्यूलेटर, जुआ हिसाब की चिठ्ठी, पेन सहित १ लाख ७ हजार १५५ रुपयों का माल जब्त कर अरोपी को वरूड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया.
यह कार्रवाई अपराध शाखा ग्रामीण के प्रभारी एपीआई सूरज बोंडे के मार्गदर्शन में एपीआई नरेंद्र पेंदार, एएसआई मूलचंद भांबुरकर, अमित वानखडे, चेतन दूबे, संदीप लेकुरवाले, चालक अब्दुल सईद ने की.

Back to top button