अमरावतीमुख्य समाचार

बडनेरा के सबुरी लॉज पर पुलिस का छापा

पांच युवतियां व चार युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले

* सभी युवक नौकरीपेशा व युवतियां महाविद्यालयीन छात्राएं
* सभी अमरावती के निवासी, मौज-मजा के लिए गए थे बडनेरा
अमरावती/दि.29 – नई बस्ती बडनेरा में जय हिंद चौक के पास स्थित सबुरी लॉज में कुछ युवक-युवतियां अश्लिल हरकतें कर रहे है. इस आशय की गुप्त सूचना मिलने पर बडनेरा पुलिस ने सबुरी लॉज पर छापा मारा. जहां से 18-19 वर्ष आयु वाली पांच महाविद्यालयीन छात्राओं के साथ ही 24-25 वर्ष आयु गुट वाले चार नौकरीपेशा युवकों को पुलिस ने पकडा. जो कथित तौर पर लॉज के अलग-अलग कमरों में अश्लिल हरकतें कर रहे थे.
जानकारी के मुताबिक किसी व्यक्ति ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि, कुछ लोग अपने साथ नाबालिग लडकियों को लेकर आए है और सबुरी लॉज में रुके हुए है. जिसके चलते पुलिस ने तुरंत ही सबुरी लॉज पर छापा मारा. जहां से 9 युवक-युवतियों को अपने कब्जे में लेेने के बाद की गई पडताल में पता चला कि, सभी युवक-युवतियां बालिग है. जिसके बाद सभी के पहचान पत्र देखे गए, तो पता चला कि, यह सभी लोग अमरावती के रहने वाले है. इसमें से सभी युवतियां महाविद्यालयीन छात्राएं है और सभी युवक नौकरीपेशा है. पुलिस ने इसके बाद सभी युवक-युवतियों के परिजनों को इस बारे में सूचित करने के साथ ही सभी युवक-युवतियों को समजपत्र देते हुए थाने से रिहा किया.

 

Back to top button