बुलढाणामुख्य समाचार

बुलढाणा में पेट्रोल पंप पर भीड करने वालों पर पुलिस ने बरसाए डंडे

बुलढाणा/प्रतिनिधि दि. 11 – 10 दिनों के कडे निर्बंधों के दौरान महामार्ग, नागरी क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर यह सर्वसामान्यों के लिए बंद रखने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है. किंतु बुलढाणा के पुलिस पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के लिए भारी भीड करने वाले नागरिकों को पर पुलिस ने डंडे बरसाए है. जिले में फिलहाल कोरोना प्रतिबंध के लिए कडे निर्णय लगाए गए है. इस समयावधि में जिले के सभी पेट्रोल पंप यह सामान्य नागरिकों के लिए बंद रखे गए है. केवल माल ढुलाई, रुग्णवाहीका, शासकीय वाहन, अत्यावश्यक सेवा के कर्मचारी, अनुमति पास रहने वाले वाहन, मीडिया के प्रतिनिधि आदि के लिए ही पेट्रोेल पंप पर पेट्रोल उपलब्ध कर दिया गया है. उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी व संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि पर यह जिम्मेदारी डाली गई है. किंतु बुलढाणा स्थित पुलिस पेट्रोल पंप पर अत्यावश्यक सेवा के नाम पर पेट्रोल के लिए अनेकों ने भीड की थी. उनका कारण भी अलग अलग था. यहां बढती भीड देख कोरोना का संसर्ग फैलने की संभावना थी. जिससे पुलिस के एक दल ने हाथों हाथ पुलिस अधिक्षक कार्यालय को लगकर रहने वाले इस पेट्रोल पंप की कमान संभाली और वहां अकारण पेट्रोल भरने के लिए आये हुए लोगों की पीटाई की. किंतु पुलिस की आहट लगने से कुछ लोग पुलिस दिखते ही वहां से भाग खडे हुए.

 

Back to top button