महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुलिस भरती आवेदन को समयावृद्धि

15 दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया

मुंबई/दि.29 – राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य मेें पुलिस भरती को लेकर एक बडी घोषणा की है. जिसके तहत पुलिस भरती हेतु आवेदन करने के लिए 15 दिनों की समयावृद्धि दी गई है. इसे भरती प्रक्रिया में शामिल होेन के इच्छूकों हेतु एक बडा अवसर माना जा रहा है. डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने बताया कि, अब तक गृह मंत्रालय के पास 11 लाख 80 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके है. लेकिन कुछ स्थानों से आवेदन करने में तकनीकी दिक्कते होने की शिकायते प्राप्त हो रही है. ऐसे में गृहमंत्रालय ने आवेदन के लिए 15 दिनों का अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया है. ताकि हर इच्छूक इस भरती प्रक्रिया में शामिल हो सके.

Back to top button