-
दो आरोपियों को पकडा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३०- पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में आने वाले पुलिस थाना परिसरों में इन दिनों अवैध गोैवंश तस्करी का प्रमाण बढ गया है. शनिवार की शाम गाडगे नगर पुलिस और नांदगांव पेठ पुलिस ने दो वाहनों से 18 गौवंश को छुडाकर 8 लाख 15 हजार रुपए का माल जब्त किया है. वहीं गाडगे नगर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.
पहली घटना गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले वेलकम टी पॉईंट के सामने आयी. यहां पर टाटा एस वाहन नंबर एमएच 20/ईजी-8631 में ठुसकर गौवंश को ले जाया जा रहा था. पुलिस ने टी पॉईंट के पास नाकाबंदी कर रखी थी. इस समय जब वाहन को पुलिस ने हाथ दिखाया तो वाहन चालक ने वाहन रोकने की बजाय वहां से भागने का प्रयास किया तभी उसका पीछा कर वाहन को पकड लिया गया. उसके बाद वाहन से 5 गाय व 4 बैल कुल 9 गौवंश को छुडाकर वाहन सहित 4 लाख 35 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया. इस कार्रवाई में पुलिस ने रतनगंज के गवलीपुरा में रहने वाले अमीर सोहेल अब्दुल मतीन व ऐजाज खान अजिज खान को हिरासत में लिया. वहीं दूसरी कार्रवाई नांदगांव पेठ पुलिस ने हाईवे रोड पर की. यहां से रहाटगांव रिंगरोड से अकोला की दिशा में जा रहे वाहन नंबर एमएच 30/बीडी-3498 जिसपर हरा नेट बांधा हुआ था. वह तेज रफ्तार से गुजर रहा था. इस समय रहाटगांव चौक में वाहन को रोकने से वाहन चालक वाहन बाजू में खडा कर वहां से फरार हो रहा था. जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 9 गौवंश बांधकर रखे हुए थे. उसके बाद पुलिस ने वाहन से गौवंश को छुडाकर वाहन सहित 3 लाख 90 हजार रुपए का माल जब्त किया. नांदगांव पेठ पुलिस ने वाहन चालक व मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज किया.