पुलिस ने जारी किया आलंदी घटना का वीडियो
वारकरियों का जत्था बैरिकेट तोडकर आगे बढा था
* भीड को नियंत्रित करने पुलिस ने किया था बल प्रयोग
पुणे/दि.12 – आलंदी में संत श्रेष्ठ ज्ञानेश्वर माउली के पालखी प्रस्थान समारोह में पुलिस द्बारा वारकरियों पर लाठीचार्ज किया गया. ऐसा आरोप वारकरियों द्बारा लगाने के साथ ही इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए. परंतु रविवार 11 जून को आलंदी में निश्चित तौर पर क्या हुआ था, कहां से इस घटना की शुुरुआत हुई थी तथा पुलिस व वारकरियों के बीच तनातनी क्यों हुई. इन सभी सवालों के जवाब देने वाला वीडियो अब आलंदी पुलिस ने जारी किया है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि, सैकडों वारकरी बैरिकेट तोडकर मंदिर में घूसने का प्रयास कर रहे थे और पुलिस द्बारा उन्हें रोकने का प्रयास किया जा रहा था. इस समय वारकरियों की भीड काफी अधिक थी और पुलिस कर्मियों की संख्या काफी कम थी. ऐसे में मंदिर के भीतर जाने के प्रयास में कुछ वारकरियों द्बारा पुलिस को धक्का दिया गया था. इसी दौरान एक पुलिस कर्मचारी नीचे गिर पडा था. इसके बाद वारकरियों की भीड पुलिस की बैरिकेटींग को तोडकर आगे बढती है, ऐसे में वहां उपस्थित अन्य पुलिस कर्मी तथा राज्य आरक्षित पुलिस बल की तुकडी सामने आती है, जो वारकरियों को रुकाने का प्रयास करती है, लेकिन इसके बावजूद भी वारकरी आगे बढते है. ऐसे में पुलिस अपनी लाठी व शील्ड निकालकर वारकरियों को पीछे हटाने के लिए जमीन पर और कुछ वारकरियों पर हल्का लाठीचार्ज करती है.
उल्लेखनीय है कि, आलंदी की घटना के सामने आते ही विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरना शुरु किया था और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग भी उठने लगी थी. साथ ही कांग्रेस द्बारा राज्य में जगह-जगह पर निषेध प्रदर्शन भी करना शुरु कर दिया गया. लेकिन अब हकीकत में घटना कैसे घटित हुई थी और उसकी वजह क्या थी. इसका सबूत खूद आलंदी पुलिस द्बारा वीडियो के तौर पर जारी किया गया है.