-
राष्ट्रीय श्रीराम सेना ने राजापेठ चौक पर आयोजित किया था कार्यक्रम
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.६- कल अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय श्रीराम सेना व्दारा राजापेठ चौराहे पर दीप जलाने का कार्यक्रम आयोजित किया था, मगर पुलिस प्रशासन व्दारा किसी भी सार्वजनिक स्थल व चौराहे पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने पर पाबंदी लगाई थी. जिसके तहत पुलिस ने भगवान श्रीराम का पोस्टर भी राजापेठ से हटवा दिया. कोरोना वायरस महामारी बीमारी का प्रादुर्भाव न फैलने पाये, इसके लिए कही भी एकत्रित होकर किसी भी तरह के कार्यक्रम
आयोजित न किये जाए, ऐसा फर्मान पुलिस विभाग व्दारा जारी किया गया है. मगर कल अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम लिया गया. इस खुशी में राष्ट्रीय श्रीराम सेना की और से राजापेट एसटी बस स्टैंड के मुख्य चौराहे पर दीप प्रज्वलित करने का सार्वजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके लिए उन्होंने भगवान श्रीराम का एक बडा पोस्टर तैयार कर राजापेठ चौराहे पर लगाने का प्रयास किया, परंतु ऐसे कार्यक्रम पर पाबंदी होने के कारण वहां तैनात पुलिस कर्मचारियों ने सार्वजनिक स्थल पर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने का मना करते हुए भगवान श्रीराम का पोस्टर हटाने के निर्देश दिये तब कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बात मान्य करते हुए पोस्टर हटाकर अपना कार्यक्रम राजापेठ चौक से रद्द किया.