चुनाव से पूर्व पुलिस ने निकाला रुटमार्च
छह पुलिस थाना क्षेत्र के 60 ग्रापं में होंगे चुनाव
-
112 बुथ संवेदनशील रहने से अतिरिक्त बंदोबस्त
अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – आने वाले चार दिनों बाद जिले में ग्रामपंचायत चुनाव होने वाले है. चुनाव के दौरान किसी भी तरह की शांति व कानून व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत आने वाले छह पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से रुटमार्च निकाला गया.
यहां बता दें कि अमरावती पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत 10 पुलिस थाना क्षेत्र आते है. इनमें से छह पुलिस थाना अंतर्गत 100 गांव में 60 ग्रामपंचायत के चुनाव होने वाले है. चुनाव के लिए 81 इमारतें बनाई गई हैं. जहां पर 226 बुथ बनाए गए हैं. 26 गांव संवेदनशील है. इन गांवों में अतिरिक्त बंदोबस्त लगाया जाएगा. कूल 112 बुथ संवेदनशील रहने से यहां पर अतिरिक्त बंदोबस्त लगाया जाएगा. संवेदनशील गांव में पुलिस थाना नांदगांव पेठ के क्षेत्र में 2 जनवरी ,भातकुली थाना क्षेत्र में 5 जनवरी, बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले अंजनगांव बारी में 4 जनवरी, उत्तमसरा में 9 जनवरी, वलगांव थाना क्षेत्र में 3 जनवरी व 8 जनवरी, फे्रजरपुरा थाना क्षेत्र के इंदला ग्रामा में 7 जनवरी को पुलिस का रुटमार्च निकाला गया था. ग्रामपंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपटाये जाए, जिसके चलते पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के दिशा निर्देशों पर यह रुटमार्च निकाला गया था.