झांसेबाजी का शिकार युवती को जल्द तलाश करे पुलिस
अ. भा. ब्राह्मण महासंघ ने पुलिस आयुक्त व गाडगेनगर थाने को सौंपा ज्ञापन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – विगत 28 दिसंबर को अमरावती शहर में रहनेवाले एक प्रतिष्ठित परिवार की युवती को पश्चिम बंगाल निवासी असमोद गाजी नामक युवक द्वारा भगा लिया गया है. इस युवक ने अपनी धार्मिक पहचान छिपाते हुए उक्त युवती को अपने जाल में फांसा, और फिर उसका अपहरण कर लिया. जिसकी शिकायत इससे पहले ही पुलिस थाने में दर्ज करवायी जा चुकी है. किंतु अब तक इस युवती का कहीं कोई पता नहीं चल पाया है. अत: इस युवती को ढूंढने हेतु सघन तलाशी अभियान चलाया जाये, ताकि उसे सहीसलामत उसके परिवार के सुपुर्द किया जा सके. इस आशय की मांग का ज्ञापन अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ की शहर शाखा द्वारा पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह तथा गाडगेनगर पुलिस स्टेशन के थानेदार मनीष ठाकरे को सौंपा है.
सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि, अपने घर से लापता हुई इस युवती ने विगत दिनों मोबाईल फोन के जरिये अपने परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया था. किंतु उस समय दूसरी ओर से किसी ने उसके पास से मोबाईल छिन लिया था और बात अधूरी रह गयी थी. लेकिन थोडी देर हुई बातचीत में यह स्पष्ट तौर पर पता चल रहा था कि, वह युवती मुसीबत में फंसी हुई है और काफी घबरायी हुई है. पश्चात इसकी जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस ने साईबर सेल के जरिये पडताल करते हुए पता लगाया कि, वह कॉल पश्चिम बंगाल के किसी इलाके से आयी थी. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि, उस मोबाईल लोकेशन को ट्रेस करते हुए शहर पुलिस का दल पश्चिम बंगाल भेजा जाये और वहां से युवती को बरामद करने के साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अमरावती लाया जाये. प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन में यह भी कहा गया कि, दो विभिन्न धर्मों से वास्ता रखनेवाले युवक-युवती से संबंधित रहनेवाला यह मामला अपने आप में बेहद संगीन है. जिसकी कडाई से जांच होना अपेक्षित है.
ज्ञापन सौंपते समय भगवान परशुराम शोभायात्रा समिती के संयोजक श्याम शर्मा, अ.भा. ब्राह्मण महासंघ के पश्चिम विदर्भ प्रांत प्रमुख पप्पू छांगानी, शहराध्यक्ष मनीष चौबे व महासचिव श्रीरंग फाटक सहित सर्वश्री अरविंद गंगेले, महेंद्र तिवारी, पप्पू मिश्रा, वीरेंद्र शर्मा, दर्शन कौसकिया, गिरीश छांगानी, मिना तिवारी, अर्चना तिवारी, पार्थ उपाध्याय, संजूला चौबे, आरती शुक्ला, दयानंद शुक्ला व छाया उपाध्याय आदि उपस्थित थे. पुलिस विभाग द्वारा इस प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया गया कि, इस मामले में जल्द ही प्रभावी कार्रवाई होगी.