पुलिस ने मांगी अमित साहू के नार्को टेस्ट की इजाजत
अदालत में दायर किया गया निवेदन
* सना खान हत्याकांड का मामला
नागपुर /दि.29- भाजपा नेत्री सना खान की हत्या करने के उपरान्त अमित साहू ने सना खान के शव के साथ क्या किया, इस बात का अब तक पता नहीं चल पाया है. जिसके चलते पुलिस ने अमित साहू की नार्को टेस्ट करने हेतु अनुमति मिलने के लिए अदालत में निवेदन प्रस्तूत किया. जिस पर अदालत ने दोनों पक्षों का युक्तिवाद सुनने के बाद अपने फैसले को सुरक्षित रखा.
बता दें कि, भाजपा नेत्री सना खान को अपने प्रेमजाल में फांसने के बाद उसे अलग-अलग लोगों के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करने हेतु भेजते हुए अमित साहू ने कई लोगों के आपत्तिजनक वीडियो तैयार किए थे. जिनके जरिए संबंधितों को ब्लैकमेल किया जाता था. वहीं विगत 2 अगस्त को अमित साहू ने सना खान को जबलपुर बुलाकर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने अमित साहू सहित कुल 6 लोगों को अपनी हिरासत में लिया है. लेकिन सना खान का शव कहां है और शव के साथ क्या किया गया. इसका अब तक पता नहीं चल पाया है. ऐसे में बार-बार अपने बयानों से पुलिस की दिशाभूल करने वाले अमित साहू से सना खान के शव को लेकर जानकारी निकालने हेतु उसकी नार्को टेस्ट करने के लिए अनुमति प्राप्त करने के लिए पुलिस ने अदालत में याचिका दायर की है.