अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में पुलिस कर्मचारी व वाशिम में होमगार्ड कार्यालय अधीक्षक को रिश्वत लेते पकडा

एंटी करप्शन टीम की अलग-अलग कार्रवाई

अमरावती/वाशिम/दि.१५- अमरावती विभागीय एंटी करप्शन की टीम ने गुरुवार को दो अलग-अलग कार्रवाईयों में दो रिश्वतखोर सरकारी अधिकारी व कर्मचारी को हिरासत में लिया है. अमरावती के एंटी करप्शन दल की टीम ने गुरुवार की दोपहर में गाडगेनगर सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय में जाल बिछाकर पुलिस कर्मचारी गजानन नागे को शिकायतकर्ता से ५०० रुपयों की रिश्वत लेते हुए दबोचा.
मिली जानकारी के अनुसार वलगांव रोड के जाहेद नगर में रहनेवाले शिकायतकर्ता युवक पर दाखिल १०७ सीआरपीसी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई मामले का निपटारा कराकर देने के लिए व पुन: तारीख पर नहीं बुलावने के लिए १००० रुपयों की रिश्वत मांगी थी. इस संबंध में एक शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन दल (Anti corruption team) के पास शिकायत दर्ज करायी थीं. शिकायत की पूरी जांच पड़ताल करने के बाद एंटी करप्शन दल की टीम ने आज गाडगेनगर सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में जाल बिछाया और पुलिस कर्मचारी को शिकायतकर्ता से ५०० रुपयों की रिश्वत लेते पकडा. यह कार्रवाई एंटी करप्शन टीम के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे, अमरावती परिक्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक पंजाबराव डोंगरदीवे, पुलिस उपअधीक्षक गजानन पडघन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अनूप वाकडे, श्रीकृष्ण तालन, पंकज बोरसे, आशीष जांभोले, अकबर हुसैन ने की. वहीं दूसरी कार्रवाई में वाशिम की एंटी करप्शन की टीम ने वाशिम होमगार्ड कार्यालय के अधीक्षक अशोक आसोलकर को शिकायतकर्ता से १ हजार रुपयों की रिश्वत लेते पकड़ा. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रिश्वतखोर ने हिंगोली से वाशिम होमगार्ड जिला कार्यालय अंतर्गत तबादला करवाने के लिए एनओसी देने हेतू शिकायत कर्ता से १ हजार रुपयों की रिश्वत मांगी थीं. इस संबंध में शिकायतकर्ता ने एसीबी के पास शिकायत दर्ज करायी. जिसकी जांच करने के बाद आज एसीबी की टीम ने वाशिम बस स्टॉप के सामने जाल बिछाकर आरोपी को शिकायतकर्ता से १ हजार रुपयों की रिश्वत लेते पकड़ा. यह कार्रवाई एंटी करप्शन टीम के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे, अमरावती परिक्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक पंजाबराव डोंगरदीवे, पुलिस उपअधीक्षक गजानन पडघन के मार्गदर्शन में वाशिम एसीबी के उपअधीक्षक शंकर शेलके, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नंदकिशोर परलकर, पुलिस नायक विनोद अवगले, योगेश खोटे ने की.

Related Articles

Back to top button