अमरावतीमुख्य समाचार

गुप्त धन व दुराचार मामले में पुलिस अब भी हवा में मार रही लाठी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – गत रोज अचलपुर के निकट स्थित सापन मंदिर में कुछ लोगों द्वारा जमीन के भीतर गढा गुप्त धन खोजने का प्रयास करने तथा इस मंदिर परिसर में किसी युवती के साथ दुराचार करते हुए नरबली दिये जाने जैसा प्रयास करने की जबर्दस्त अफवाहें फैली थी. साथ ही इस मामले को लेकर कुछ वीडियो भी वायरल हुए थे. किंतु पता चला है कि, इस मामले में अचलपुर थाना पुलिस में अब तक अधिकारिक तौर पर कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

Back to top button