अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस की टीम आरोपी को ले गई नागपुर

सेवानिवृत्त शिक्षक से 21 हजार रुपए लूटने का मामला

  • फरार दूसरे आरोपी की पुलिस को तलाश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – सिटी कोतवाली पुलिस थाने के मालटेकडी विश्राम गृह के पास बेंच पर बैठे एक सेवानिवृत्त शिक्षक को मोटरसाइकिल पर आये दो लूटेरों ने 21 हजार रुपए से लूट लिया था. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फरार दूसरे आरोपी की तलाश में गिरफ्तार किये गए आरोपी को लेकर पुलिस की टीम नागपुर रवाना हुई है.
वसीम खान आसिफ खान (25, अकबर नगर) यह गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. जानकारी के अनुसार विलास नगर निवासी मुंदे नामक सेवानिवृत्त शिक्षक नेे सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार मुंदे बैंक से 21 हजार रुपए निकालकर एक छोटी थैली में रुपए रखने के बाद पैदल मालटेकडी की ओर रवाना हुए. मालटेकडी के पास जिप विश्राम गृह के बाजू में सडक किनारे लगी एक बेंच पर बैठ गए. इस दौरान मोटरसाइकिल पर आये दो आरोपियों ने उनसे किसी का पता पूछा उसके बाद मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे आरोपी ने सेवानिवृत्त शिक्षक मुंदे के हाथ पर झपटा मारकर रुपए रखी थैली छिनकर दोनों आरोपी भाग गए. पुलिस ने दोनों लूटेरों के खिलाफ दफा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की. इस बीच मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने वसीम खान को गिरफ्तार कर लिया. वसीम खान ने लूट की घटना को अंजाम देने का अपराध कबुल कर लिया है, उसने उसके साथी की सारी हकीकत बता दे. फरार आरोपी का पुलिस को नागपुर लोकेशन मिला है. कोतवाली पुुलिस की टीम गिरफ्तार किये गए आरोपी को फरार आरोपी की तलाश में नागपुर रवाना हुई है. पुलिस को उम्मीद है कि फरार आरोपी उनके हत्थे चढने के साथ ही अन्य लूटकी घटनाएं उजागर होगी.

Back to top button