चिखलदरा में प्रवेश को लेकर पुलिस से हुज्जतबाजी
सिरजगांव बंड के दम्पत्ति ने की ‘तू-तू, मैं-मैं’
चिखलदरा/प्रतिनिधि दि.24 – इस समय कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों एवं विक एन्ड लॉकडाउन के मद्देनजर जिला प्रशासन के आदेश पर पर्यटन नगरी चिखलदरा को प्रत्येक सप्ताहांत यानी शनिवार व रविवार को आम पर्यटकों के लिए बंद रखा जाता है और यहां पर किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाता. जिसके लिए चिखलदरा की प्रवेश सीमा के साथ-साथ धामणगांव गढी में बैरिकेटिंग की जाती है. जहां पर बाहर से आनेवाले पर्यटकों को रोक कर वापिस लौटा दिया जाता है. इसी के तहत आज सुबह से बैरिकेटिंग करते हुए बाहर से आनेवाले पर्यटकों को वापिस लौटाया जा रहा था, किंतु तभी सिरजगांव बंड से एक पति-पत्नी ने चिखलदरा जाने की जिद पकडते हुए चेक पॉइंट पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से हुज्जतबाजी करनी शुरू की. जिसके चलते यहां पर देखते ही देखते बडी तमाशाखेंच स्थिति बन गयी.
जानकारी के मुताबिक पुलिसवालों द्वारा लाख समझाये जाने के बावजूद यह पति-पत्नी बेरंग वापिस लौटने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे और हर हाल में चिखलदरा जाने और घुमने-फिरने की जिद पर अडे हुए थे. साथ ही ऐसा करने से रोकनेवाले पुलिस कर्मचारियों के साथ हाथापायी करने पर भी उतारू थे. जिसके बाद इन दोनों को चिखलदरा पुलिस थाने में लाया गया और उनके खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने से संबंधित अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई. समाचार लिखे जाने तक दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. साथ ही इन दोनों के नामों का खुलासा नहीं हो पाया था.