अमरावतीमुख्य समाचार

बेटे ने की पिता की हत्या

काटपुर गांव की घटना

  • 4 घंटे में पुलिस ने दबोचा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – शिरखेड पुलिस ने हत्या करने के बाद फरार आरोपी को केवल 4 घंटे में ढुंढकर हिरासत में लिया है. इस कार्रवाई से शिरखेड पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों का विश्वास और भी दृढ हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार 6 अगस्त को शिरखेड के थानेदार केशव ठाकरे को काटपुर की पुलिस पाटील सरोजिनी यावले ने फोन पर जानकारी दी कि काटपुर में झोपडपट्टी में रहने वाले रमेश आकोटकर की उसके ही बडे बेटे दिनेश आकोटकर ने भारी वस्तु से जोरदार हमला कर चेहरा विक्षिप्त कर हत्या कर दी है. यह जानकारी मिलते ही शिरखेड पुलिस के थानेदार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर जांच शुरु की. इस समय घटनास्थल पर मृतक खून से लतपत पडा हुआ था. इस समय घटनास्थल पर मृतक की मां चंद्रकला आकोटकर मौजूद थी. उससे पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी दिनेश आकोटकर व मृतक रमेश आकोटकर दोनों बाप-बेटे है. दोनों के बीच किसी कारण को लेकर विवाद हुआ. इस समय आरोपी दिनेश आकोटकर ने गुस्से में रमेश आकोटकर के चेहरे पर भारी वस्तू से हमला कर चेहरे को कुचलकर हत्या सबूत नष्ट किया. प्राथमिक जांच में यहीं स्पष्ट होने पर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्शी उपजिला अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद से आरोपी दिनेश आकोटकर फरार था. उसके खिलाफ शिरखेड पुलिस थाने में धारा 302, 201 के तहत अपराध दर्ज किया गया. वहीं आरोपी को ढुंढने के लिए शिरखेड पुलिस का एक दल तैयार किया गया और रात में ही पुलिस की टीम आरोपी को ढुंढने में जुट गई. शिरखेड पुलिस ने केवल 4 घंटे में फरार आरोपी को काटपुर खेत परिसर से हिरासत में लिया. आरोपी काटपुर खेत परिसर से बाबुलबंदी जंगल क्षेत्र में छिपा हुआ था. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरिबालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी कविता फडतरे के मार्गदर्शन में शिरखेड के थानेदार केशव ठाकरे, एपीआई वी.बी.पांडे, पुलिसकर्मी मनोज टप्पे, संजय वाघमारे, कैलाश हटवार, अमित आवारे, बलवंत टाके, अनुप मानकर, छत्रपति करपते, रामेश्वर इंगोले, विजय टेकोडे, रोशन राउत व स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने की. मामले की जांच शिरखेड पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button