अमरावतीमुख्य समाचार

तीन लूटेरों को पुलिस ने लिया हिरासत में

मामला जयस्तंभ पर दुपहिया सवार को लूटने का

अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – शहर में कोरोना महामारी के चलते घोषित लॉकडाउन के दौरान सडकों पर फैले सन्नाटे का फायदा उठाकर दो दिन पहले मालवीय चौक से जयस्तंभ चौक परिसर में एक्साइज बैटरी की दुकान के सामने बाइक सवार मनोज चौधरी की आँखों में मिर्च पावडर डालकर उसके पास से 19 लाख 50 हजार रुपए से भरी बैग छिनने की कोशिश की गई थी. कोतवाली पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर घटीत यह घटना सही मायने में कोतवाली पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुई थी और आरोपी को पकडने के लिए कोतवाली पुलिस के जवान दिनरात प्रयास में जुटे थे. आज पुलिस ने इसी मामले में आकोली में रहनेवाले २४ वर्षीय अनिकेत जाधव, जेवडनगर में रहनेवाले यश कडू और बडनेरा के माता फैल में रहनेवाला २२ वर्षीय साहिल मेश्राम को गिरफ्तार किया है.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की सुबह सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले मालवीय चौक से जयस्तंभ चौक परिसर में एक्साइज बैटरिज की दुकान के सामने तीन बदमाशों ने बाइक सवार मनोज चौधरी की आंखों में मिर्च पावडर फेंककर उसके पास से 19 लाख 50 हजार रुपए से भरी बैग छिनकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन बाइक सवार ने तीनों बदमाशों का जमकर प्रतिकार किया. जिससे उनकी लूट की कोशिश नाकामयाब हो गई.

Related Articles

Back to top button