अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस वाहन व इंडिका आमने-सामने भिडी

 थानेदार सहित 4 पुलिसकर्मी घायल, आरोपी भी गंभीर जख्मी

वरुड/प्रतिनिधि दि.27 – शेंदूरजनाघाट पुलिस थाने से दुष्कर्म मामले में शामिल आरोपी को जिला न्यायालय में ले जा रहा पुलिस वाहन बारगांव के नजदीक इंडिका कार से आमने-सामने टकरा गया. इस हादसे मेें थानेदार श्रीराम गेडाम सहित पुलिस कर्मचारी और आरोपी सहित चार और इंडिका कार सहित पांच लोग गंभीर घायल हुए है. यह हादसा शनिवार की सुबह 11 बजे घटीत हुई. हादसे में घायल एक होमगार्ड को नागपुर रेफर किया गया है. जबकि अन्य घायलों का ग्रामीण अस्पताल में उपचार चल रहा है.
घायलों में थानेदार श्रीराम गेडाम, कर्मचारी चंद्रकांत केंद्रे, चालक अतुल मस्की, होमगार्ड संतोष मरकाम, नकुल सोनटक्के (सभी रहने वाले शेंदूरजनाघाट) व आरोपी रोशन उईके का समावेश है. वहीं इंडिका कार में सवार सुलताना बानो शेख अख्तर, शमीनाबी बानो शेख बशीर, शेख फरहान शेख आबीर, दानीश खान आफीस खान, नावेद खान हमीद खान (सभी रहने वाले पेठपुरा मोर्शी) बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार धारा 376 मामले के आरोपी रोशन उईके को शनिवार की सुबह जिला सत्र न्यायालय में पुलिस वाहन नंबर एमएच 27 एए 0629 से ले जाया जा रहा था. बारगांव के नजदीक पुलिस वाहन और सामने से वरुड दिशा में जा रही इंडिका कार नंबर एमएच 01 वीए 9503 की जोरदार भिडंत हो गई. नागरिकों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला. बेनोडा पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार मिलिंद सरकटे सहित पुलिस दल घटनास्थल पर रवाना हुआ. सभी घायलों को ग्रामीण अस्पताल में रेफर किया गया. गंभीर रुप से घायल होमगार्ड संतोष मरकाम को उपचार के लिए नागपुर और थानेदार श्रीराम गेडाम को अमरावती रेफर किया गया है. वहीं आरोपी रोशन उईके का भी अमरावती में उपचार चल रहा है. वहीं शेष घायलों का ग्रामीण अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटनास्थल पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी कविता फडतारे ने भेंट देकर घायलोें से पूछताछ की. इस समय वरुड के थानेदार प्रदीप चौगावकर, एपीआई हेमंत चौधरी, सुनिल पाटील, बेनोडा थाने के मिलिंद सरकटे सहित तीनों पुलिस कर्मचारी मौजूद थे. मामले की जांच बेनोडा पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button