दुर्गोत्सव को लेकर पुलिस का रहेगा कडा बंदोबस्त
अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – अमरावती शहर में नवदुर्गा की स्थापना 7 अक्तूबर से होने वाली है. नवदुर्गा स्थापना के दरमियान सरकार की ओर से कोविड 19 की सूचनाओं का पालन करने के आदेश दिये गए है. जिसके अलावा नवदुर्गा स्थापना महोत्सव के दौरान कानून व सुव्यवस्था में बाधा निर्माण न हो और महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने मंगलवार को आयुक्तालय के डीसीपी 1, 2, सभी सहायक पुलिस आयुक्त, सभी थानेदार व सभी शाखाओं के पुलिस निरीक्षकों की आपराधिक समीक्षा बैठक बुलाई थी. इस बैठक में महिलाओं से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए उचित उपाय योजना करने के साथ ही योजनाओं का समीक्षण किया गया. सीपी डॉ.आरती सिंह ने रेकॉर्ड पर मौजूद अपराधी के खिलाफ विशेष मुहिम चलाने के अलावा अवैध व्यवसाय में लिप्त, शहर के तडीपार आरोपी, शातिर बदमाश, गैर कानूनी ढंग हथियार रखने वाले अपराधियों पर प्रभावी रुप से कार्रवाई करने के आदेश दिये.
बता दें कि अगस्त माह के आखिर तक पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के 10 पुलिस थाना क्षेत्र में कोविड-19 व अनेक कारणों से बडी मात्रा में अपराध पुलिस जांच में प्रलंबित थे. इन अपराधों का निपटारा करने के लिए सीपी डॉ.आरती सिंह ने अगस्त माह में डीसीपीए विक्रम साली, तत्कालीन पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, राजापेठ विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त भरत गायकवाड ने विशेष मुहिम चलाई. इस दौरान 10 पुलिस थाने में प्रलंबित अपराधों में से 1630 अपराधों की जांच पूरी कर मामलों का निपटारा किया गया. पुलिस उपायुक्त 1 व 2, शहर पुलिस आयुक्त व्दारा किये गए कार्रवाई की दखल लेकर पुलिस उपायुक्त डॉ.आरती सिंह ने संबंधित अधिकारियों का प्रशस्तीपत्र देकर सत्कार भी किया.