पुलिस को अब गणवेश साहित्य की जगह मिलेगा 5 हजार भत्ता
राज्य के गृह विभाग ने पूर्ण की प्रक्रिया

-
पुलिस आयुक्तालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ नियोजन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – राज्य के पुलिस दल में कार्यरत रहनेवाले तकरीबन डेढ लाख पुलिस कर्मचारियों को अब तक गणवेश साहित्य दिया जाता था. किंतु वर्ष 2021-22 इस वर्ष में पुलिस को गणवेश साहित्य की बजाय गणवेश भत्ता के तौर पर लगभग 5 हजार 167 रूपये दिए जायेंगे. उसके लिए राज्य के गृह विभाग ने प्रक्रिया पूर्ण की है. करोडो रूपये की रकम का नियोजन संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस आयुक्तालय के पास भेजा गया है. इसके लिए तकरीबन 71 करोड रूपये का निधि मंजूर किया गया है. राज्य के पुलिस दल में कार्यरत रहनेवाले 1 लाख 37 हजार पुलिस कर्मचारियों को गणवेश साहित्य दिया जाता है. किंतु इस वर्ष सरकार ने गणवेश साहित्य की बजाय गणवेश भत्ता के रूप में 5 हजार 167 रूपये का निधि सीधे पुलिस कर्मचारियों के बैंक खाते में जमा करने का नियोजन किया है. इसके लिए वित्त विभाग ने 71 करोड रूपये का निधि भी दिया है. वह संबंधितों को वितरित करने की प्रक्रिया की जा रही है. इस गणवेश भत्ते का अध्यादेश गृह विभाग के अपर पुलिस महासंचालक एस जगन्नाथ ने जारी किया है. इस तरह की जानकारी है. यह अध्यादेश राज्य के पुलिस अधीक्षक व पुलिस आयुक्त को भेजा गया है. हर जिलास्तरीय पुलिस की संख्या के अनुसार यह निधि अब अगले माह अगस्त महिने से वितरित किया जायेगा.
-
अगस्त महिने में जमा होगा निधि
हर पुलिस कर्मचारी के खाते में गणवेश भत्ते की तकरीबन 5 हजार 167 रूपये की रकम अगस्त महिने में जमा होगी. इस तरह की जानकारी को उसके लिए यह परिपत्रक वित्त विभाग ने जारी किया है. यह प्रक्रिया पूर्ण होते ही रकम खाते में जमा करने की प्रक्रिया अगस्त महिने के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी. इस तरह की जानकारी है.