मुख्य समाचारयवतमाल

५०० रुपयों की रिश्वत लेते पुलिस कर्मी को पकडा

एंटी करप्शन दल की कार्रवाई

यवतमाल/दि.९ – जिले के पुसद शहर स्थित वसंतनगर पुलिस थाने में यवतमाल एंटी करप्शन दल की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए ५०० रुपयों की रिश्वत लेते हुए पुलिस कर्मचारी को धरदबोचा. मिली जानकारी के अनुसार पुसद शहर में रहनेवाले शिकायतकर्ता से वसंतनगर पुलिस थाने के पुलिस हवालदार श्याम राठोड ने एक शिकायत के संबंध में कार्रवाई करने के लिए लगनेवाले जेराक्स का खर्चा देने हेतू ५०० रुपयों की रिश्वत मांगी थी. इस मामले में शिकायतकर्ता ने ११ अगस्त को यवतमाल एंटी करप्शन दल की टीम के पास शिकायत दर्ज करायी. मामले की पूरी जांच करने के बाद बुधवार को एंटी करप्शन दल की टीम ने वसंतनगर पुलिस थाने में जाल बिछाकर पुलिस कर्मी श्याम राठोड को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते दबोचा. यह कार्रवाई यवतमाल एसीबी दल के पुलिस उपअधीक्षक राजेश मुले, ज्ञानेश्वर शेंडे, नीलेश पखाले, अनिल राजकुमार, किरण खेडकर, पुलिस सिपाही राकेश सावसाकडे ने की.

Back to top button