अकोलामुख्य समाचार

पुलिस सिपाही को ४० हजार रुपयों की रिश्वत लेते दबोचा

अकोला एंटी करप्शन दल की कार्रवाई

अकोला/दि.२४– अकोला एंटी करप्शन दल (Anti corruption team) की टीम ने आज पुराने शहर के नया किराणा मार्केट परिसर में जाल बिछाकर पुलिस सिपाही को ४० हजार रुपयों की रिश्वत (Bribe) लेते दबोचा. मिली जानकारी के अनुसार नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस सिपाही वसीम करीम शेख ने मंगरूलपीर में रहनेवाले शिकायतकर्ता का अनाज के तीन वाहन छुड़वाने के लिए प्रति माह ३०-३० हजार यानि ९० हजार व प्रति माह १५००० रुपए कुल १ लाख ५ हजार रुपयों की रिश्वत देने की मांग की थीं. हाल की घडी में ४० हजार रुपयों की रिश्वत देने की बात पर सौदा तय हुआ. इसके बाद शिकायतकर्ता ने तुरंत एंटी करप्शन दल के पास शिकायत दर्ज करायी. इस शिकायत के आधार पर आज अकोला एंटी करप्शन दल की टीम ने जाल बिछाकर पुलिस सिपाही को ४० हजार रुपयों की रिश्वत लेते दबोचा. यह कार्रवाई एंटी करप्शन दल के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे, पंजाबराव डोंगरदीवे के मार्गदर्शन में एस.एस. मेमाणे, संतोष दहीहंडे, सचिन धात्रक, अभय बावस्कर, इमरान अली ने की.

Back to top button