महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांगली, पुणे में पॉजिटीवीटी रेट अधिक

पुणे/दि.28- देश के 14 राज्यों के 32 जिलों में कोरोना के कारण चिंता बढ गई है. महाराष्ट्र के पुणे और सांगली में पॉजिटीवीटी रेट क्रमश: 11 और 14 प्रतिशत देखी गई है. जिसके कारण प्रशासन खबरदार हो गया है. अस्पतालों में विशेष कक्ष तैयार किए जा रहे है. प्रशासन का भी मानना है कि मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है. जिसके कारण नागरिक भी चिंतित है. दो सप्ताह मेें टीपीआर 3.5 प्रतिशत बढा है. ऐसे ही सकारात्मकता और अस्पताल में भर्ती होने के मामले बढ रहे है. इंडियन मेडिकल असो. के नेशनल टास्क फोर्स चेअरमेन डॉ. राजीव जयदेवन ने लक्षण दिखाई देते ही डॉक्टर से सलाह करने की अपील की है.

 

Related Articles

Back to top button