राज्य में कई स्थानों पर अतिवृष्टि की संभावना
मुंबई हिंस/दि.२२ – इस समय बंगाल की खाडी में कम दबाववाला क्षेत्र तैयार हो गया है. जिसके परिणाम स्वरूप पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में हवाओं का जोर बढ गया है. जिसकी वजह से सिंधुदूर्ग, रत्नागिरी जिलों में कई स्थानों पर अतिवृष्टि होने की संभावना है. साथ ही कोल्हापुर, सातारा व विदर्भ सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मुसलाधार बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. बता दें कि, बीते २४ घंटों के दौरान कोंकण में कई स्थापनों पर जोरदार एवं कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुई. साथ ही विदर्भ में भी कई स्थानों पर जमकर पानी बरसा. इसके अलावा मराठवाडा व मध्य महाराष्ट्र के भी कुछ स्थानों पर हल्की व मध्यम स्तर की वर्षा हुई है. वहीं अब बंगाल की खाडी में कम दबाववाला क्षेत्र बन गया है. ऐसे में देश के पश्चिमी तटीय क्षेत्रों पर द्रोणीय स्थिति का निर्माण हुआ है और केरल से लेकर कोंकण के तटीय क्षेत्रों तक आगामी दो दिनों के दौरान जबर्दस्त बारिश होने की संभावना है.