अमरावतीमुख्य समाचार

आज और कल विदर्भ में बारिश की संभावना

परसों से तीव्र उष्ण लहर

अमरावती/दि.5- अमरावती, यवतमाल, वाशिम, वर्धा, बुलढाणा, चंद्रपुर में आज और कल कुछ स्थानों पर हल्की बरसात होने का अंदाजा है. ऐसे ही मंगलवार 6 जून को नागपुर, भंडारा, वर्धा में भी कुछ जगहों पर थर्डरस्ट्राम और हल्की बरसात का अंदाज है. यह जानकारी मौसम वैज्ञानिक प्रा. डॉ. अनिल बंड ने दी. उन्होंने बताया कि 7 से 9 जून दौरान विदर्भ में सर्वत्र उष्ण लहर की आशंका है. शुष्क वातावरण के साथ अकोला, चंद्रपुर, नागपुर, गडचिरोली में हॉट वेव रहेगी. लोगों से संभलकर रहने का आह्वान किया जा रहा है. बता दें कि रविवार को भी जिले के अनेक भागों में आंधी और बरसात ने काफी नुकसान किया और लोगबाग परेशान हुए.

Back to top button