१०० यूनिट तक का बिजली बिल माफ होने की संभावना
नागपुर प्रतिनिधि/दि.६-कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन के दौरान तीन-चार माह का बिजली बिल एकसाथ भेज दिये जाने की वचह से समूचे राज्य के नागरिक त्रस्त हो गये है और सरकार तथा उर्जा विभाग के खिलाफ जबर्दस्त नाराजगी व असंतोष व्याप्त है. ऐसे में जहां एक ओर उर्जा विभाग द्वारा नागरिकों को राहत देने हेतु कई पर्याय मंजूरी के लिए राज्य विद्युत नियामक आयोग के पास भेजे गये है, वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन काल के दौरान १०० यूनिट तक का बिल माफ करने को लेकर कांग्रेस के मंत्रियों द्वारा सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष तथा राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने सोमवार को इस संदर्भ में पार्टी के प्रदेश कार्याध्यक्ष व उर्जा मंत्री नितिन राउत से प्रदीर्घ चर्चा की. जिसमें यह तय किया गया कि, लॉकडाउन काल के दौरान १०० यूनिट तक के बिजली बिल को माफ करते हुए आम नागरिकों को राहत दी जाये. साथ ही यह भी तय किया गया कि, कांग्रेस के कोटे से मंत्री रहनेवाले सभी नेता सरकार पर इसके लिए दबाव बनायेंगे. वहीं दूसरी ओर महावितरण के सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मूताबिक उर्जा विभाग ने नियामक आयोग के पास राज्य के आम नागरिकों को राहत देने हेतु अनेक पर्यायों का प्रस्ताव भेजा गया है. जिसमें १०० यूनिट तक का बिजली बिल माफ करने, कुल बिजली बिल में छूट देने जैसे पर्यायों का समावेश है. महावितरण द्वारा स्पष्ट किया गया है कि, नागरिकों को दिलासा देने के संदर्भ में उनकी कोई आपत्ति नहीं है,किन्तु विद्युत बिल में जो भी छूट दी जायेगी, उसका भार राज्य सरकार द्वारा उठाया जाये, क्योंकि कंपनी की आर्थिक स्थिति इस समय किसी को राहत देने जैसी नहीं है.