अकोला में पोस्ट कोविड मरीज की मौत
फाईब्रोसीस का शिकार हुआ अकोट निवासी 65 वर्षीय मरीज
अकोला प्रतिनिधि/दि.19 – कोरोना से ठीक हो जाने के बाद भी बुजुर्ग व्यक्तियों में फाईब्रोसीस का खतरा बना रहता है. जिसकी वजह से ऐसे मरीजोें की मौत भी हो सकती है. ऐसा ही एक मामला तीन दिन पहले अकोला में सामने आया, जब अकोट निवासी 65 वर्षीय पोस्ट कोविड मरीज की मौत इस संक्रमण की वजह से हुई. ऐसे में कोरोना से ठीक होनेवाले विशेषकर आयसीयू में भरती रहकर ठीक होनेवाले मरीजों से अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने का आवाहन वैद्यकीय अधिकारियों द्वारा किया गया है.
बता दें कि, अकोला जिले में 90 प्रतिशत से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गये है. जिसे अकोला जिलावासियों के लिए काफी बडी राहत माना जा रहा है. लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा अब तक टला नहीं है. बल्कि ठीक होने के बाद भी कई मरीजों में फुफ्फुस से संबंधित फाईब्रोसीस नामक बीमारी के लक्षण पाये जा रहे है. जिसकी अनदेखी करने पर मरीज की मौत भी हो सकती है. ऐसी ही एक घटना तीन दिन पूर्व अकोला में घटित हुई. जहां पर एक 65 वर्षीय मरीज की फाईब्रोसीस की वजह से मौत हो गयी. इस मरीज को लगातार दो बार कोरोना संक्रमण हुआ था.