महाशिवरात्रि पर सालबर्डी यात्रा स्थगित करें
जिलाधीश नवाल ने भेजा बैतूल जिलाधीश को पत्र
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ रही है. जिसमें उपाय योजना के तहत सालबर्डी यहां पर हर साल महाशिवरात्रि के पर्व पर यात्रा का आयोजन किया जाता है. इस यात्रा को इस साल स्थगित किया जाए, इस आशय का पत्र जिलाधीश शैलेश नवाल ने जिलाधिकारी बैतूल को पत्र भिजवाया.
जिलधिकारी बैतूल को लिखे गए पत्र में जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने कहा कि, मध्यप्रदेश के प्रभातपट्टन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सालबर्डी यात्रा के संदर्भ में प्रसिद्धी पत्रक वितरीत किया. ऐसा निदर्शन में आया है वास्तविक में यह यात्रा महाराष्ट्र की सीमा में आती है. इसे रद्द करने की सूचना पहले से ही दे दी गई थी. इस यात्रा में महाराष्ट्र राज्य के भाविकों की भीड रहती है जिससे कोरोना संक्रमण और भी बढ सकता है. उपाय योजना के तहत इस साल यात्रा का आयोजन न किया जाए ऐसा पत्र में जिलधिकारी शैलश नवाल ने कहा.