अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – कोरोना काल में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले की प्रक्रिया को 30 जून तक स्थगिति दी गई थी. वह शुक्रवार को उठाई गई. साथ ही 14 अगस्त तक तबादला प्रक्रिया पूर्ण करे, उसके बाद किसी भी स्थिति में तबादले नहीं करते आयेंगे, ऐसा सामान्य प्रशासन विभाग ने 9 जुलाई के शासन निर्णय में कहा है. जिससे अनेक इच्छुकों की आशाए पल्लवित हुई है.
राज्य में हर वर्ष अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले अप्रैल व मई महिने में किये जाते है. उसके अनुसार 10 मई को नियमित तबादला प्रक्रिया को स्थगिति देने का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने दिया था. इस बीच तबादला प्रक्रिया बाबत मार्गदर्शक सूचना देने का निर्णय भी सरकार ने लिया था. उसके अनुसार 9 जुलाई को इस विभाग में तबादला प्रक्रिया की नीति बाबत आदेश दिया है. वर्तमान वर्ष में 2021 -22 में 15 प्रतिशत तबादले करने को 14 अगस्त तक मुदत दी गई है. इसके बाद किसी भी स्थिति में तबादले नहीं करते आयेंगे, ऐसा भी स्पष्ट किया है. साथ ही मार्गदर्शक सूचना भी दी है. उसमें तबादला खर्च पर मर्यादा रखने के लिए 15 प्रतिशत का बंधन पालने के लिए कहा है. साथ ही संबंधित पद पर समयावधि पूर्ण हुए पात्र अधिकारी-कर्मचारियों के प्राथमिकता से तबादले किये जाएंगे. सर्वसाधारण तबादलों की कार्रवाई 31 जुलाई तक की जाएगी. वह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही रिक्त पदों पर तबादला प्रक्रिया शुरु होगी. विशेष कारणों से तबादले 1 अगस्त से 14 अगस्त इस समयावधि में होंगे. विशेष तबादले कुल कार्यरत पदों के 10 प्रतिशत करने के निर्देश भी दिये गए है.