अमरावतीमुख्य समाचार

त्यौहारों के दौरान होने वाली बिजली कटौती को रोका जाए

मनसे का मुख्य अभियंता को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – दो दिनों बाद यानि 10 सितंबर से गणेशोत्सव त्यौहार की शुरुआत होने वाली है. इस त्यौहार की घडी में महावितरण की ओर से बिजली कटौती अभियान को स्थगित करना चाहिए. इस आशय की मांग को लेकर मनसे की ओर से आज महावितरण के मुख्य अभियंता को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि, 10 सितंबर से गणेशोत्सव त्यौहार शुरु होने वाला है और यह त्यौहार प्रत्येक घर-घर में मनाया जाता है. इसी दरम्यान महालक्ष्मी उत्सव भी घर-घर में मनाया जाता है. यह त्यौहार समाप्त होते ही नवरात्रोत्सव और दीपावली का भी पर्व आता है. ऐसे में त्यौहार के दौर में महावितरण की ओर से किसी भी घर की बिजली आपूर्ति खंडित नहीं करनी चाहिए.
निवेदन सौंपते समय महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, प्रविण डांगे, गौरव बांते, विक्की थेटे, वृंदा मुक्तेवार, सचिन बावनेर, सुदेश चव्हाण, रोशन शिंदे, संगीता मडावी, राजेश धोटे, आरिफ खान, अभिजित वाकोडे, वंदना किल्लेकार, सोनल भुतडा मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button