अमरावतीमुख्य समाचार

सत्ता गलत हाथों में, देश की हालत खराब

सपा प्रदेशाध्यक्ष अबू आजमी का कथन

* सर्किट हाऊस में किया पत्रवार्ता को संबोधित
अमरावती/दि.14- विगत आठ वर्षों से देश की केंद्रिय सत्ता गलत हाथों में है. जिसकी वजह से हर मोर्चे पर देश की हालत खराब है. ऐसे में बेहद जरुरी है कि हमारे आसपास जो कोई भी गलत घटित हो रहा है, हम उसके खिलाफ पूरी ताकत से आवाज उठाये तथा किसी भी अन्याय व अत्याचार को कदापि बर्दाश्त न करें. इस आशय का प्रतिपादन समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अबूू आजमी ने किया.
अमरावती दौैरे पर पहुंचे सपा प्रदेशाध्यक्ष आजमी ने आज स्थानीय सर्किट हाऊस में एक पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जब से देश में मोदी सरकार की सत्ता आयी है, तब से देश पूरी तरह से गलत रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. पहले इस देश में सभी जाति व धर्म के लोग आपस में मिल जुलकर रहा करते थे, लेकिन विगत आठ वर्षोंम के दौरान लोगोें में एक तरह की सामाजिक दूरी आ गई है और विगत कुछ समय से धार्मिक कट्टरता भी तेजी से साथ पांव पसार रही है. आजमी के मुताबिक, देश में महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. लेकिन केंद्र सरकार का इस तमाम बातों से कोई लेना देना नहीं है और आम जनता भी इन मुद्दों को लेकर आवाज न उठाये. इस बात को ध्यान में रखते हुए आम जनता से जाति व धर्म जैसे मामलों में उलझाकर रखा गया है.
इस पत्रवार्ता में सपा प्रदेशाध्यक्ष आजमी ने यह भी कहा कि मोदी सरकार द्वारा अदानी व अंबानी जैसे औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिये रेल्वे, एयरपोर्ट, एलआइसी सहित देश की तमाम सरकारी संपत्ति एवं उपक्रमों को बेचने का काम किया जा रहा है. जिस तरह अंग्रेजों के जमाने में किसानों का भारी भरकम टैक्स लगाने के साथ ही उनसे अपनी मर्जी के खेती किसानी करायी जाती थी, आज भी उसी तरह किसानों को अदानी व अंबानी जैसे लोगों के हवाले करते हुए उनसे व्यवसायिक घरानों के फायदे व जरुरत के मुताबिक खेती किसानी करवाने का षड़यंत्र रचा जा रहा है. अबू आजमी ने यह भी कहा कि सरकारी उपक्रमों को बेचे जाने की वजह से आज सरकारी नौकरियों के अवसर घट गये हैं और पढ़े लिखे युवाओं को महज 8 से 10 हजार के अत्यल्प वेतन में छोटे-मोटे काम करने पड़ रहे हैं.
विगत कुछ समय से अमरावती में घटित हो रही जातिय व धार्मिक तनाव वाली घटनाओं के संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर अबू आजमी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं के पीछे राजनीतिक वजहें होती है और अमरावती में कुछ राजनीतिक लोग जानबूझकर ऐसे विवादों को हवा देते हैं. यहीं वजह है कि पिछले कुछ समय से अमरावती एक तरह से तनावपूर्ण घटनाओं की प्रयोगशाला बना हुआ है. लेकिन ऐसी घटनाओं का खामियाजा बेकसूर लोगों को भुगतना पड़ता है. जिनके साथ सरकार एवं पुलिस द्वारा ज्यादती की जाती है और बेकसूर लोग लंबे समय तक अदालती एवं कानूनी झमेलों में फंसे रहते हैं.
इस समय अमरावती शहर से वास्ता रखने वाले मुस्लिम समाज से जुड़ी समस्याओं के बारे में बात करते हुए अबू आजमी ने कहा कि अमरावती में बायोमायनिंग प्रकल्प नहीं रहने के चलते सुकली कंपोस्ट डिपो की वजह से मुस्लिम बहुल बस्तियों में रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं व तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में शिक्षा सुविधाओं का विकास किया जाना बेहद जरुरी है. साथ ही साथ वलगावं रोड स्थित डिप्टी ग्राऊंड पर क्रीड़ा संबंधी सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी चाहिए. इस पत्रवार्ता में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सलीम जावेद खान, शहराध्यक्ष इमरान अहमद खान, कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल रहमान, तनवीर मिर्जा आदि उपस्थित थे.

दिखावा है राहुल की पदयात्रा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में पूछे गये सवाल के जवाब में अबू आजमी ने कहा कि यह पदयात्रा केवल एक दिखावे की तरह है और यह भारत को जोड़ने के लिये नहीं, बल्कि कांग्रेसियों को जोड़ने के लिये निकाली गई पदयात्रा है. आजमी के मुताबिक सोनिया गांधी और राहुल गांधी ही दो ऐसे नेता हैं, जिनकी वजह से आज कांग्रेस खत्म होेने की कगार पर पहुंच गई है और आज भी इस पदयात्रा में देश के आम लोगों का कोई जुड़ाव नहीं है, बल्कि यात्रा में केवल कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ही शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button