महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल से विधान मंडल का पावस सत्र

विपक्ष ने किया चाय पार्टी का बहिष्कार

* शिंदे-भाजपा सरकार को बताया असंवैधानिक
मुंबई/दि.16- राज्य में कल से विधान मंडल का पावस सत्र शुरू होने जा रहा है. ऐसे में आज विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने एक पत्रवार्ता बुलाते हुए सत्ता पक्ष द्वारा सत्र की पूर्व संध्या पर दी जानेवाली चाय पार्टी का बहिष्कार करने की घोषणा की. साथ ही कहा कि, यह सरकार संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन करते हुए अस्तित्व में आयी है. ऐसे में इस सरकार की कोई संवैधानिक मान्यता नहीं है. अत: ऐसी सरकार द्वारा बुलाये गये सत्र का भी कोई औचित्य नहीं है.
इस समय नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने यह भी कहा कि, फिलहाल समूचे राज्य में जोरदार बारिश का दौर चल रहा है और करीब 15 लाख हेक्टेयर कृषि क्षेत्र अतिवृष्टि से प्रभावित है. किंतु सरकार द्वारा बाढ व बारिश प्रभावितों की सहायता करने हेतु कोई प्रभावी कदम नहीं उठाये जा रहे. बल्कि आंकडों की बाजीगरी करते हुए प्रभावितों को झांसा देने का काम किया जा रहा है. परंतु हम ऐसे आंकडों के खेल में नहीें आनेवाले है.

Related Articles

Back to top button