-
बिजली देखरेख व दुरुस्ती कार्यो का लिया ब्यौरा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – नवरात्रि उत्सव चल रहा है. आने वाले दिनों में दशहरा व दीपावली का त्यौहार भी धूमधाम से मनाया जाएगा. त्यौहारों के दौर में शहर की बिजली आपूर्ति सूचारु रखी जाए, बिजली देखरेख व दुरुस्ती के कार्यों को गति देकर महावितरण यंत्रणा को तत्पर रखने की सूचनाएं विधायक सुलभा खोडके ने दी है.
शासकीय विश्राम गृह में सोमवार को विधायक सुलभा खोडके ने महावितरण के कार्यों का ब्यौरा लिया. विधायक खोडके ने बैठक में कहा कि शहर में विकास कार्यों की पूर्तता हो रही है. पुराने बिजली पोल, लटके हुए तार, खराब डीपीयां आदि से विकास कार्यों में बाधा आती है. इसके अलावा शार्ट सर्कीट अथवा बिजली दुर्घटना से वित्त व जनहानी की भी संभावना है. इसके अलावा बार बार बिजली आपूर्ति खंडीत होने की शिकायतें सामने आ रही है. इन सभी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए उनका निराकरण करने की सूचनाएं विधायक सुलभा खोडके ने महावितरण के अधिकारियों को दिये. भूमगत बिजली तार बिछाने, नए पोल बिठाने, डीपी की दुरुस्ती, रास्तों पर बाधा निर्माण करने वाले डीपी पोल हटाकर नए पोल स्थापित करने जैसे अनेक तकनीकी काम पूर्ण कर नागरिकों को अबाधित बिजली आपूर्ति का लाभ देने की सूचना दी गई. इस बैठक में महावितरण मुख्यअभियंता पुष्पा चव्हाण, अधिक्षक अभियंता दिलीप खानंदे, कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता संजय कुटे, महावितरण के जनसंपर्क अधिकारी फुलसिंग राठोड, सहायक अभियंता प्रितेश मोरकडे, मिलिंद मनवरे, अजय चोपडे, मनोज टवलारकर, नवनीत सावरकर, मंगेश फुटाने, सौरभ बारब्दे, विरेंद्र कालबांडे, मंगल ठाकुर, प्रफुल्ल देशमुख, परेश कनाटे सहित राकांपा उपाध्यक्ष संजय खोडके, पूर्व महापौर एड.किशोर शेलके, अविनाश मार्डीकर, पार्षद प्रशांत डवरे, प्रमोद महल्ले, यश खोडके, प्रशांत महल्ले, योगेश सवई, भोजराज काले, नितीन भेटालु, आकाश वडनेरकर, धिरज श्रीवास, किशोर भुयार, किशोर देशमुख, लक्की नंदा, देविदास हिवसे, पवन वानखडे, एड.शोएब खान, सन्नाउलाह खान, सैयद साबीर, वहीद खान, गाजी जहरोश आदि उपस्थित थे.