अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – कोविड अस्पतालों में प्रयुक्त होनेवाले पीपीई कीट(PPE Kit Used in Covid Hospitals), हैण्डग्लब्ज व मास्क सहित अन्य चिकित्सा साहित्य को खुले में फेंकने की मनाही रहने के बावजूद भी शहर के कुछ अस्पतालों द्वारा अपने यहां से निकलनेवाले ऐसे साहित्य को कचरा कंटेनर में डाला जा रहा है और इन कचरा कंटेनरों के जरिये यह जैविक कचरा सुकली परिसर स्थित कंपोस्ट डिपो में पहुंच रहा है. जिसकी वजह से समूचे शहर में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. बता दें कि, इससे पहले दो बार सुकली कंपोस्ट डिपो में पीपीई कीट सहित अन्य जैविक कचरा फेंका हुआ पाया जा चुका है. वहीं अब लगातार तिसरी बार इस कंपोस्ट डिपो में बडे पैमाने पर पीपीई कीट, हैण्डग्लब्ज व मास्क फेंके हुए पाये गये. यहां पर कचरे के ढेर में यह तमाम साहित्य पडा दिखाई देते ही परिसर में रहनेवाले मोहम्मद अली नामक व्यक्ति ने एएसआई सैय्यद तथा कंपोस्ट डिपो कार्यालय के कर्मचारी गजानन को इस बारे में जानकारी दी. पश्चात कंपोस्ट डिपो पर आनेवाले रजिस्टर की जांच करने पर पता चला कि, जिस कंटेनर से यह कचरा लाकर कंपोस्ट डिपो परिसर में फेंका गया है, वह कंटेनर पीडीएमसी अस्पताल परिसर का था. जिसे यहां पर एमएच २७/बीए्नस २४० के जरिये लाया गया था. इस जानकारी के आधार पर मनपा के स्वास्थ्य प्रशासन एवं संबंधित पुलिस थाना क्षेत्र द्वारा मामले की जांच शुरू की गई है.