नागपुर/दि.२२ – मराठी भाषा विभाग की सचिव प्राजक्ता वर्मा की नागपुर के विभागीय आयुक्त पद पर नियुक्ति की गई है. प्राजक्ता वर्मा साल २००१ आईएएस बैच की अधिकारी है और उन्होंने औरंगाबाद जिले के वैजापुर से प्रांत अधिकारी पद से अपने कार्यकाल की शुरूआत की. फिलहाल वे मराठी भाषा विभाग में सचिव पद पर कार्यरत है. उन्होंने इससे पूर्व अहमदनगर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, धुलिया जिलाधिकारी, सूचना व जनसंपर्क महासंचालक, सहायक बिक्रीकर आयुक्त, मुख्य सचिव कार्यालय सहसचिव, राज्य आबकारी आयुक्त, सिडको सहित प्रबंधकीय संचालक जैसे विविध पदों पर काम किया है. सिडको के सहायक प्रबंधकीय संचालक पद पर कार्यरत रहते समय उन्होंने नई मुंबई अंतरराष्ट्रीय विमानतल के लिए १० गांवों का गावठाण सहित पुर्नवास करने की जिम्मेदारी निभायी थी. वे धुलिया की जिलाधिकारी भी थीं. इसके अलावा अहमदनगर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहते समय संत गाडगे बाबा अभियान, गंदगीमुक्त अभियान में १६३ गांवों को जनसहभागिता से केंद्र सरकार का निर्मल ग्राम पुरस्कार भी मिला है. औरंगाबाद जिले के वैजापुर में प्रांताधिकारी के रूप में सरकारी सेवा में शामिल होने के बाद महात्मा फुले जलसंधारण अभियान में जनसहभाग से वैजापुर पंचायत समिति को प्रथम क्रमांक का पुरस्कार मिला था. वर्मा ने सूचना व जनसंपर्क महासंचालनालय के महासंचालक के रूप में जून २००९ से २०११ तक कामकाज देखा. इस विभाग को अधिक तंत्रस्नेही बनाने के लिए उन्होंने विविध उपक्रम चलाए.