3 घंटे चली प्रकाश आंबेडकर की गवाही
कोरेगांव भीमा मामले में दर्ज किया गया बयान
पुणे/दि.30 – 1 जनवरी 2018 को कोरेगांव भीमा में घटित हुए हिंसाचार के मामले में आज वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर ने जांच आयोग के सामने उपस्थित रहकर अपना बयान दर्ज कराया. सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति जे. एन. पटेल व सेवानिवृत्त मुख्य सचिव सुमित मलिक के दो सदस्यीय आयोग के समक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर की गवाही करीब 3 घंटे तक चली. जिसके बाद बाहर निकलकर मीडिया के साथ बातचीत की. एड. आंबेडकर ने इस मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम लेते हुए कहा कि, 1 जनवरी को जिस समय दंगा भडका था, तब तत्कालीन सीएम फडणवीस अहमदनगर में ही थे और उनके हेलिकॉफ्टर में कितने बजे उडान भरी थी, इसकी जानकारी भी दर्ज है. ऐसे में सबसे बडा सवाल यह है कि, पुलिस को मिले इनपूट फडणवीस के पास पहुंचे अथवा नहीं और यदि उनके पास जानकारी थी, तो उन्होंने इस जानकारी को दबाकर क्यों रखा.