धुमधाम से मना गुरू गोविंदसिंहजी का प्रकाश परब
-
अखंड पाठ साहिब की हुई समाप्ती
-
साथ-संगत ने की अरदास
-
शबद-कीर्तन के साथ ही गुरू के लंगर का हुआ आयोजन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – खालसा पंथ के दशम गुरू श्री गुरू गोविंदसिंहजी का प्रकाश परब शहर में बडी धुमधाम के साथ मनाया गया. इस उपलक्ष्य में विगत शुक्रवार 15 जनवरी से शुरू किये गये प्रकाश परब महोत्सव का बुधवार 20 जनवरी को पुरे विधि-विधानपूर्वक समापन किया गया. जिसके तहत बुधवार की सुबह 9 बजे कीर्तन दीवान का आयोजन किया गया. साथ ही सुबह 9.30 बजे श्री अखंड पाठ साहिबजी की समाप्ती की गई. पश्चात भाई करमजीतसिंहजी चेन्नईवाले तथा हरमिंदरसिंहजी जबलपुरवाले द्वारा शबद-कीर्तन की प्रस्तुति की गई. जिसके उपरांत उपस्थित साथ-संगत ने अरदास करते हुए गुरूजी के लंगर का स्वाद चखा. साथ ही सभी ने एक-दूसरे को श्री गुरू गोविंदसिंहजी के प्रकाश परब पर हार्दीक शुभकामनाएं व बधाईयां दी.
इस अवसर पर हरमिंदरसिंह पोपली, दिलीपसिंह बग्गा, हरमिंदरसिंह राजपुत, हनीसिंह अरोरा, निक्कू खालसा, गुरविंदरसिंह मोंगा, सतपालसिंह बग्गा, रतनदीपसिंह बग्गा, रिंक्कूसिंह होरा, विवेक छाबडा, हरभजनसिंह सलुजा, रविंदरसिंह सलुजा, परमिंदरसिंह अरोरा, गुरूमितसिंह हुडा, राजेंद्रसिंह सलुजा, अमरज्योतसिंह जग्गी, गुरूविंदरसिंह बेदी, राजेंद्रसिंह छाबडा, हरविंदरसिंह राजपुत, हरदीपसिंह सलुजा, तेजींदरसिंह उबोवेजा, हरबक्शसिंह उबोवेजा, प्रल्हादसिंह साहनी, अजीतसिंह बग्गा, सतपालसिंह बग्गा, जगविंदरसिंह सलुजा, हरेंदरपालसिंह ओबेरॉय, सिमरसिंह बग्गा, सुरेंदरसिंह सलुजा, त्रिलोचनसिंह आनंद, प्रवीण नाथानी, ज्योती नारायण सोडानी, तरणजीत आइलसिंघानी, परमिंदरसिंह अरोरा, गुरूविंदरसिंह मोंगा, अंशदीपसिंह बेदी, सोनू सलुजा, मदनप्रितसिंह होरा, सुखविंदरसिंह सलुजा, विवेक जाजू, प्रवेश राजपुत, घनश्याम मोलानी, नवज्योतसिंह सलुजा, माता सतनामकौर बग्गा, माता स्वर्णकौर सलुजा, माता सुहानीकौर पोपली, सुरजीतकौर सलुजा, रमीकौर बेदी, अनिताकौर उबोवेजा, लाडो सलुजा, जसपालकौर जग्गी, सिमरनकौर जग्गी, जपनीतकौर चावला, गूंजरकौर छाबडा, साक्षी आइलसिंघानी, प्रितकौर छाबडा, ज्योती सोडानी, प्रिती सोडानी, रिना कौर, सिमरन कौर, परमजीत कौर, देवेंदरकौर साहनी, कमलजीतकौर साहनी आदि उपस्थित थे.