अमरावतीमुख्य समाचार

आकाश को मौत के घाट उतारकर बदला लिया प्रमोद ने

एक साल से चल रही थी दोनों में खुन्नस

  • फ्रेजरपुरा थाने में आकाश पर दर्ज था 324 का मामला

  • हमले के बाद मालटेकडी की दीवार के पास छिपकर बैठा था

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – दोनों के घर का परिसर आसपास है. लगभग 6 माह पहले आदर्श नेहरु नगर में रहने वाले प्रमोद अशोक वोलेकर नामक 26 वर्षीय युवक का उसी की उमर के आकाश प्रकाश वलन के साथ झगडा हुआ था. उस समय आकाश ने प्रमोद के पैर पर चाकू मारकर उसे जख्मी किया था. फे्रजरपुरा पुलिस ने आकाश के खिलाफ दफा 324 के तहत अपराध दर्ज किया था. प्रमोद आदर्श नेहरु नगर में रहता है और उसे के घर के सामने का परिसर आदिवाशी कॉलोनी है. जहां आकाश रहता है. इस कारण दोनों जब भी कभी आमने सामने दिखते थे तो एक दूसरे की तरफ खुन्नसभरी नजरों से देखते थे. कल रात इन दोनों की मुलाकात हमालपुरा परिसर के दुर्गा मंदिर के पास हुई. खुद पर 6 माह पहले हुए हमले का बदला लेने की मुड में प्रमोद वोलेकर उसकी तलाश में था. आकाश को सामने देखते ही दोनों के बीच विवाद हुआ और प्रमोद ने चाकू निकालकर आकाश पर सपासप वार कर दिये. आकाश को गंभीर जख्मी हालत में दुर्गा मंदिर के पास छोडकर प्रमोद भाग गया. हमले में गंभीर रुप से जख्मी आकाश वलन को तत्काल इर्विन अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.
विशेष यह कि आकाश वलन की पिछले 6 महिने से प्रमोद वोलेकर के साथ खुन्नस रहने से पुलिस को हमलावर तक पहुंंचने में ज्यादा कठिनाई नहीं गई. प्राथमिक जांच में ही हत्यारे का नाम पता चल जाने के बाद कोतवाली पुलिस का दल हत्यारे प्रमोद वोलेकर की तलाश में निकले. उसी समय पुलिस को पता चला कि प्रमोद वोलेकर गांधी नगर, आदर्श नेहरु नगर में मालटेकडी की रहने वाली दीवार के पास छिपकर बैठा है. पुलिस ने तत्काल वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, एससीपी गायकवाड के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, दुयम निरीक्षक राउत के नेतृत्व में पीएसआई नारमोडे, अब्दुल कलाम, विनोद मालवे, इमरान खान, अमोल यादव, सचिन शेलके, पंकज खडे आदि कर्मचारियों ने की.

Related Articles

Back to top button