अमरावतीमुख्य समाचार

प्रसाद के हत्यारों ने कठोरा रोड पर झाडी में छिपाई थी दुपहिया

 सफेद एक्टीवा और चाकू जब्त

  • जख्मी और आरोपियों के कपडे जब्त किये पुलिस ने

अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – शुक्रवार की रात कठोरा रोड पर स्थित मराठा दरबार नामक रेस्टॉरेंट में मामुली विवाद पर पंजाबराव देशमुख कॉलोनी में रहने वाले प्रसाद देशमुख पर चाकू से हमला कर उसकी निर्मम हत्या की गई थी. इस समय हत्यारे सिध्दार्थ गुलाबराव वानखडे व संकेत गोवर्धन वानखडे ने बीच बचाव करने आये प्रसाद के मित्र समीर देशमुख और होटल के वेटर दिपक कालकर पर भी चाकू से हमला किया था. हमले के बाद सिध्दार्थ और संकेत घटनास्थल पर सफेद रंग की एक्टीवा से फरार हुए थे. भागते समय दोनों ने अपना वाहन कठोरा रोड पर एक झाडी में छिपाकर रखा था. सफेद रंग की इस एक्टीवा की डिक्की में सिध्दार्थ वानखडे ने हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू भी छिपाकर रखा था. आज घटना की छानबीन के लिए पुलिस ने इन दोनों को लॉकअप से बाहर निकाला और उनकी निशानदेही पर कठोरा रोड की झाडी से एक्टीवा और चाकू जब्त किया है. पुुलिस के अनुसार इस हत्याकांड के मुख्य चष्मदीद गवाह जख्मी समीर देशमुख और वेटर दिपक कालकर के कपडे और आरोपी सिध्दार्थ व संकेत ने हमले के समय पहने हुए कपडे उनसे जब्त किये है.
उल्लेखनीय है कि कठोरा रोड पर मराठा दरबार होटल यह देर रात तक शुरु रहता है. शुक्रवार की रात प्रसाद देशमुख अपने मित्र के साथ इस होटल में बैठे थे. उसी होटल में सिध्दार्थ वानखडे और संकेत वानखडे भी आया था. इन दोनों ने शराब पीने के बाद होटल मालिक संतोष बीरे को खाने की ऑर्डर दी, लेकिन होटल मालिक का कहना था कि किचन बंद है. इस पर दोनों का होटल मालिक के साथ विवाद हुआ. उसी समय प्रसाद देशमुख और समीर देशमुख बीच बचाव करने गए तब आरोपियों ने अपने पास का चाकू निकालकर प्रसाद पर वार किया. प्रसाद को बचाने होटल का वेटर दिपक कालकर सामने आया तो हमलावरों ने दिपक की पिठ में चाकू घौंप दिया. प्रसाद के मित्र समीर देशमुख के हाथ पर भी चाकू लगा है. फिलहाल दोनों हमलावर नांदगांव पेठ पुलिस की गिरफ्त में है.

 

Related Articles

Back to top button