अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधानभवन में प्रताप अडसड की संस्कृत में शपथग्रहण

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संस्कार की झलक

चांदूर रेल्वे/दि.7-महाराष्ट्र में नई विधानसभा का गठन हो गया है. नवगठित 288 सदस्यों वाली इस विधानसभा में तीन दिनों का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही विधायक प्रताप अडसड ने संस्कृत में विधानसभा सदस्य की शपथ ली.
धामनगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी बार विधायक चुने गए प्रताप अडसड ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कारों का परिचय देते हुए विधान मंडल में विधायक पद की शपथ संस्कृत भाषा में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की उपस्थिति ग्रहण की. इस समय महाराष्ट्र के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सभी विधायकों को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह शुरु है. जिसमें धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड ने भारतीय सभी भाषाओं की जननी संस्कृत भाषा में अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने की प्रतिज्ञा ली और विकासात्मक पहलों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. दिसंबर महिनें में नागपुर अधिवेशन की शुरूआत होंगी, इसलिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार अपने मंत्री मंडल की घोषणा कर महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास की पूर्ण रूप से कार्य करेंगे, ऐसी जानकारी महायुति के नेताओं की दी जा रही है.

Back to top button