महाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रताप सरनाईक ने चढाया पौन किलो सोना

सहपरिवार तुलजा भवानी के दर्शन

तुलजापुर/दि.24- शिवसेना शिंदे गट के विधायक प्रताप सरनाईक ने तुलजा भवानी को पौन किलो सोना अर्पण किया. सहपरिवार देवी के इच्छित दर्शन सरनाईक ने किए और अपनी मन्नत पूर्ण की. जिसमें आधा किलो से अधिक वजनी सोने की पादुका और 21 तोले का हार उन्होंने अर्पण किया. सरनाईक परिवार ने लगभग 37 लाख रुपए के जेवर देवी के चरणों में अर्पित किए. सरनाईक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, दोनो बेटो के विवाह निर्विघ्न संपन्न होने की उन्होंने देवी की मन्नत मांगी थी. वह पूर्ण होने पर वे आज परिवार के साथ देवी के चरणों में लीन हैं. सरनाईक ने ईडी केस संबंधी प्रश्नों को टाल दिया. उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष शुरु हैं. प्रकरण कोर्ट में होने से अधिक कुछ कहना उचित नहीं.

 

Back to top button