अमरावतीमुख्य समाचार

प्रवीण अलसपुरे बने कठोरा बु. के सरपंच

11 सदस्यीय ग्रापं में निर्विरोध हुआ चयन

* उपसरपंच पद पर गजेंद्र कालबांडे की नियुक्ति
अमरावती/दि.25- समीपस्थ कठोरा बु. ग्राम पंचायत के सरपंच व उपसरपंच पद हेतु आज निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण की गई. जिसमें सरपंच पद पर प्रवीण अलसपुरे का निर्विरोध निर्वाचन हुआ. वही उपसरंपच पद पर गजेंद्र कालबांडे भी सर्वसम्मति से चुने गये. बता देें कि, कठोरा बु. ग्राम पंचायत में कुल 11 ग्रापं सदस्य है और अमरावती शहर की सीमा पर बसे इस गांव को विकास व राजनीति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण भी माना जाता है. जिसके चलते इस ग्रापं के सरपंच व उपसरपंच पद के चुनाव की ओर सभी का ध्यान लगा हुआ था.

Back to top button