अमरावतीमुख्य समाचार

प्रवीण बुंदेले बने प्लाज्मा दाता

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यरत तथा सभी तरह के सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अग्रेसर रहनेवाले प्रवीण बुंदेले उर्फ लच्छु भैय्या ने खुद कोविडमुक्त होने के बाद अपने ब्लड ग्रुप से मैच करनेवाले दो कोरोना संक्रमितों की जान बचाने हेतु पीडीएमसी की ब्लड बैंंक पहुंचकर अपना प्लाज्मा दान किया. इस सेवाकार्य हेतु शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह तथा पुलिस उपायुक्त यशवंत सोलंंके व शशिकांत सातव ने पुलिस कर्मी प्रवीण बुंदेले का अभिनंदन किया है. प्लाज्मा दान के समय पीडीएमसी ब्लड बैंक के डॉ. निकिता ठाकुर, सचिन काकडे, प्रज्ञा दिवे, दिनेश चरपे, भागवत गुडधे, महेश पांढरे तथा रक्तदान समिती के महेंद्र भुतडा व अजय दातेराव आदि उपस्थित थे.

Back to top button