अमरावतीमुख्य समाचार

शहर के ख्यातनाम उद्योजक व बिल्डर प्रवीण मालू का देहांत

कल सुबह 9 बजे अंतिम संस्कार

  • अंबापेठ से निकलेगी अंतिम यात्रा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – शहर के ख्यातनाम उद्योजक, बिल्डर व दानशुर प्रवीण बालकृष्ण मालू का आज सुबह 5 बजे मुंबई में दिल का दौरा पडने से निधन हो गया. वे 60 वर्ष के थे. प्रवीण मालू का पार्थिव लाने के लिए उनके परिजन व मित्र मुंबई पहुंच गये है. जहां आज रात 9.30 बजे वे मुंबई से रवाना होकर रात 11 बजे नागपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे और रात 2 बजे उनका पार्थिव अंबापेठ निवास पर लाया जायेगा. कल 8 सितंबर की सुबह 9 बजे प्रवीण मालू का अंतिम संस्कार किया जायेगा. उनकी अंतिम यात्रा अंबापेठ निवास स्थान से निकलेगी. मालू के निधन की खबर मिलते ही शहर सहित जिले में शोक व्याप्त है.
वे अपने पीछे माताजी, छोटा भाई आकाश, लडका पराग, दो लडकियां प्रिया व पूर्वा, भतीजे प्रज्वल, वरूण, अनूप व नाती-पोतियों सहित भरापुरा परिवार शोकविव्हल छोड गये है.
प्रवीण मालु के निधन की खबर जैसी शहर में मालूम पडने पर उनके अंबापेठ निवासस्थान पर शोक जतानेवालों की भीड उमड गई. जिसमें विधायक प्रवीण पोटे पाटील, संजय खोडके, विलास इंगोले, बबलू शेखावत, दिनेश बूब, नरेंद्र भाराणी, संजय हरवानी, सुभाष तलडा, गोपाल पनपालिया, अनिल अग्रवाल, रामेश्वर गग्गड, पूरनसेठ हबलानी, महेश हेमराजानी, प्रकाश केला, राजेंद्र सोमाणी, विजय करवा, कैलाश गिरोलकर, मनोज नावंदर, विनोद राठी, मुन्ना यादव सहित कई लोग अंबापेठ पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.

Back to top button