महाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रवीणसिंह परेदशी ‘मित्रा’ के सीईओ, ब्रजेश सिंह सीएमओ में

मुंबई./दि.20 – महाराष्ट्र इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रान्सफार्मेशन यानि मित्रा नामक राज्य सरकार की संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी प्रवीणसिंह परदेशी को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नियुक्त किया है. वहीं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ब्रजेशसिंह को मुख्यमंत्री के सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है.
बता दें कि, देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री रहते समय प्रवीणसिंह परदेशी उनके अतिरिक्त मुख्य सचिव थे तथा उनकी पहचान बेहद प्रभावी व कार्य कुशल प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर रही. मई 2020 में मुंबई मनपा आयुक्त पद से तबादला होने के बाद प्रवीणसिंग परदेशी कुछ दिनों के लिए केंद्र सरकार की सेवा में नियुक्त हुए थे. जिसके उपरान्त वे सेवा निवृत्त हो गए. राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार का गठन होने पर उम्मीद जताई जा रही थी कि, अब प्रवीणसिंह परदेशी किसी नई भूमिका में दिखाई देंगे. जो उस समय सच साबित हुई. जब गत रोज सीएम शिंदे ने उन्हें मित्रा संस्था के सीईओ पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया. ज्ञात रहे कि, राज्य की प्रगति के लिए आवश्यक रहने वाले निर्णय लेने हेतु राज्य सरकार ने मित्रा संस्था की स्थापना नवंबर 2022 में की थी.
वहीं दूसरी ओर आईपीएस अधिकारी ब्रजेशसिंह इससे पहले फडणवीस सरकार के कार्यकाल दौरान सूचना व जनसंपर्क विभाग के सचिव व महासंचालक हुआ करते थे. जिन्हें अब मुख्यमंत्री शिंदे के कार्यालय में सचिव के तौर पर नियुक्ति दी गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर भूषण गगरानी तथा प्रधान सचिव पद पर विकास खारगे की पहले ही नियुक्ति हो चुकी है. वहीं अब इस समय गुरु रक्षक दल के अतिरिक्त महासंचालक पद पर कार्यरत रहने वाले ब्रजेशसिंह भी सचिव के तौर पर सीएमओ का हिस्सा बनने जा रहे है.

Related Articles

Back to top button