महाराष्ट्रमुख्य समाचार

लता दीदी के लिए सभी लोग प्रार्थना करें

मंगेशकर परिवार ने प्रशंसकों से किया आवाहन

मुंबई/दि.21- गान सम्राज्ञी लता मंगेशकर बीते अनेक दिनों से कोविड संक्रमित रहने के चलते मुंबई के ब्रीच कैण्डी अस्पताल में अपना इलाज करवा रही है और उन्हें आयसीयू में भरती रखा गया है. किंतु अब तक उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा. हालांकि डॉ. प्रतीत समदानी व उनके साथ बेहतरीन डॉक्टरों की टीम द्वारा लता मंगेशकर का इलाज किया जा रहा है. किंतु 92 वर्ष की आयु रहने के चलते लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में सुधार होने में कुछ अधिक समय लगा है. इस आशय की जानकारी देते हुए मंगेशकर परिवार के प्रवक्ता अनुशा श्रीनिवासन अय्यर ने कहा कि, लता दीदी जल्द से जल्द ठीक होकर अपने घर लौटें, इस हेतु सभी ने प्रार्थना करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने यह आवाहन भी किया कि, लला दीदी को लेकर किसी भी तरह की भ्रामक एवं बेसिरपैर की खबरें न फैलाई जाये.
बता दें कि, 92 वर्षीय लता मंगेशकर विगत दो वर्षों से पूरा समय अपने घर पर ही है. किंतु उनके घर में काम करनेवाले स्टाफ का बाहर से आना-जाना चलता रहता है. जिसमें से एक व्यक्ति की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. संभवत: घर में काम करनेवाले इस व्यक्ति की वजह से ही लता दीदी तक कोविड वायरस का संक्रमण पहुंचा और वे विगत कुछ दिनों से लगातार बीमार है. यह खबर मिलने के बाद उनके चहेतों सहित सभी भारतवासियों द्वारा उनके ठीक हो जाने की प्रार्थना की जा रही है.

Related Articles

Back to top button