अमरावतीमुख्य समाचार

आरोपी गट्टाणी व मोंगा की गिरफ्तारी पूर्व जमानत की अर्जी

मामला जिला मध्यवर्ती बैंक में ‘कमिशन घोटाले’ का

  • अमरावती जिला न्यायालय में दाखल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – स्थानीय जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक व्दारा म्युच्यूअल फंड में किये गए निवेश के तौर पर दिये गए 3 करोड 39 लाख रुपए के कमिशन के मामले में 15 जून को कोतवाली पुलिस ने बैंक के अधिकारी, कर्मचारी व कमिशन एजेंट इस तरह कुल 11 आरोपियों पर दफा 406, 409, 420, 467, 468, 471 व 120 (ब) के तहत अपराध दर्ज किया गया है. इस मामले में नामजद हुए निवेश लेखापाल अजितपाल हरिसिंग मोंगा और कमिशन एजेंट शिवकुमार गोकुलदास गट्टाणी ने गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए स्थानीय न्यायालय में अर्जी दाखिल की है. जिसपर आज न्यायालय में सुनवाई होने वाली थी. इसी बीच जिला सरकारी वकील एड.परीक्षित गणोरकर ने बताया कि सरकार की ओर से आज न्यायालय में इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा जाएगा और इस बाबत एक अर्जी सरकार की ओर से न्यायालय में पेश की गई है. जिससे आज न्यायालय में इस मामले पर सुनवाई के लिए आगामी तारीख मिलना लगभग तय माना जा रहा है.
इसी बीच 15 जून को कोतवाली थाने में दर्ज जिला मध्यवर्ती बैंक में हुए कमिशन घोटाले की जांच पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी है. कल ही इस मामले के समूचे कागजात आर्थिक अपराध शाखा के पीआई शिवाजी बचाटे ने प्राप्त कर लिये है.

 

Related Articles

Back to top button