विधायक धंगेकर की गिरफ्तारी पूर्व जमानत मंजूर
पुणे मनपा के मुख्य अभियंता से की थी गालीगलौज
पुणे दि.8– मनपा जलापूर्ति विभाग के मुख्य अभियंता नंदकिशोर जगताप के साथ गालीगलौज करने और सरकारी कामकाज में बाधा डालने को लेकर नामजद विधायक रविंद्र धंगेकर को जिला व सत्र न्यायाधीश के. एन. शिंदे की अदालत ने गिरफ्तारी पूर्व जमानत मंजूर की है. विगत 26 जनवरी को पुणे शहर में अलग-अलग स्थानों पर पानी की टंकियों के उद्घाटन का कार्यक्रम पुणे मनपा द्वारा आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम मेें डेप्यूटी सीएम अजित पवार भी उपस्थित रहने वाले थे. जिसके चलते कार्यक्रम की जिम्मेदारी मनपा जलापूर्ति विभाग के मुख्य अभियंता नंदकिशोर जगताप पर सौंपी गई थी. वहीं विधायक धंगेकर ने इससे पहले ही पत्रकार परिषद लेते हुए खुद इन पानी की टंकियों का लोकार्पण करने की बात कही थी. जिसके चलते आयोजन स्थल पर पुलिस का कडा बंदोबस्त तैनात किया गया था. साथ ही धंगेकर व उनके कार्यकर्ताओं ने पानी की टंकी के लोकार्पण हेतु इकठ्ठा हुए थे और धंगेकर ने मुख्य अभियंता जगताप के साथ जमकर गालीगलौज की थी. जिसे लेकर दी गई शिकायत के आधार पर विधायक धंगेकर को नामजद किया गया था