अमरावतीमुख्य समाचार

पूर्व पालकमंत्री पोटे ने दिये शिक्षा क्षेत्र में सुधार के सुझाव

उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री के सामने रखी शिक्षा क्षेत्र की समस्याएं

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – गत रोज राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत की प्रमुख उपस्थिति में संगाबा अमरावती विद्यापीठ में ‘उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्रालय ऍट अमरावती’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें हिस्सा लेते हुए पूर्व जिला पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील ने शिक्षा क्षेत्र के सामने मौजूद दिक्कतों व चुनौतियों को विषद करने के साथ ही इस क्षेत्र की बेहतरी हेतु किये जानेवाले नीतिगत बदलावों को लेकर प्रमुख रूप से अपनी बात रखी.
बता दें कि, गत रोज उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत की उपस्थिति में शिक्षा संस्था चालकों की भी एक बैठक बुलाई गयी थी. जिसमें अमरावती जिले सहित संभाग के शिक्षा क्षेत्र में संस्था चालकों के सामने उपस्थित समस्याओं व दिक्कतों का मसला पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने प्रस्तुत किया. साथ ही इन समस्याओं व दिक्कतों को हल करते हुए शिक्षा क्षेत्र के गुणवत्तापूर्ण विकास को लेकर अपनी ओर से कई सुझाव भी रखे. इस बैठक में उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत सहित शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, उपसंचालक एवं शिक्षा क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button